JAC Question Paper
Two Year Course, 2021
द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, 2021
Foundation
Education and the Teacher in the Emerging Indian Society
नवोदित भारतीय समाज में शिक्षा एवं शिक्षक
Paper I
Time : 3 Hours ] [ Full Marks : 60
समय : 3 घंटे ] [ पूर्णांक : 60
Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें ।
All questions are of equal value.
सभी प्रश्नों के मान बराबर हैं ।
Answer any five questions.
किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दें ।
1. Discuss the meaning and functions of Education in Human Life
मानव जीवन में शिक्षा का अर्थ एवं कार्यों की विवेचना कीजिए ।
2. What is the role of Education in the development of individual and society?
व्यक्ति और समाज के विकास में शिक्षा की क्या भूमिका है ?
3. What is idealism? Describe the fundamental principles of idealism. आदर्शवाद क्या है ? आदर्शवाद के आधारभूत सिद्धान्तों की चर्चा करें ।
4. What are the four philosophies of Gandhi's Life? Describe the principles of Basic Education.
गांधीजी के चार जीवन दर्शन क्या हैं ? बुनियादी शिक्षा के सिद्धान्तों का वर्णन करें ।
5. What are the obstacles of National Integration? How far can Education help in removing them? https://www.jharkhandboard.com
राष्ट्रीय एकता में कौन-कौन सी बाधाएँ हैं ? शिक्षा इनको दूर करने में किस प्रकार सहायक हो सकती है ?
6. Describe briefly the Educational ideas of John Dewey.
जॉन डीवी के शैक्षिक विचारों का वर्णन संक्षेप में करें ।
7. Discuss the problems arising in universalization of Primary Education.
प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनीकरण में उत्पन्न समस्याओं की विवेचना कीजिए ।
8. Write short notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(b) Population Education
जनसंख्या शिक्षा
c) Individual aim of Education
शिक्षा का वैयक्तिक उद्देश्य
d) Kindergarten Method.
किण्डरगार्टन पद्धति |