JAC Question Paper
Two Year Course, 2021
द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, 2021
Hindi - Content-cum-Methodology
हिन्दी - विषयवस्तु-सह-शिक्षण विधि
Paper V
Time : 3 Hours ] [ Full Marks : 60
समय : 3 घंटे ] [ पूर्णांक : 60
Candidates are required to give their answers in their own words as far practicable.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें।
All questions are of equal value.
सभी प्रश्नों के मान बराबर हैं !
Answer five questions selecting two from Group -A and three from Group-B. खंड - क से दो एवं खंड - ख से तीन कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दें ।
खण्ड - क
1. पठन कौशल का परिचय देते हुए इसकी विभिन्न विधियों की चर्चा करें ।
2. भाषा कौशल विकास में पाठ्य सहगामी क्रियाएँ क्या हैं? भाषा शिक्षण की दृष्टि से कौन-कौन सी पाठ्य सहगामी क्रियाएँ उपयोगी हैं ? उल्लेख करें ।
3. पद्य शिक्षण का परिचय देते हुए उनकी विभिन्न विधियों पर प्रकाश डालें ।
4. झारखण्ड की प्रमुख भाषाओं की चर्चा करते हुए किसी एक भाषा का सविस्तार वर्णन करें। https://www.jharkhandboard.com
खण्ड ख
5. कारक किसे कहते हैं? इसके भेदों का वर्णन करें ।
6. व्याकरण शिक्षण की विधियों के गुण-दोषों का वर्णन करें ।
7. वाक्य प्रयोग द्वारा लिंग निर्णय करें:
(क) विद्यालय
(ख) मकान
(ग) चरित्र
(घ) पत्र
(ङ) गाय
(च) कलम |
8. सन्धि-विच्छेद करें:
(क) प्रतिदिन
(ख) सत्याग्रह
(ग) वीरांगना
(घ) मनोयोग
(ङ) सूर्योदय
(च) निश्छल ।