JAC Question Paper
Two Year Course, 2021
द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, 2021
Environmental Studies I :
Social Science - Content-cum-Methodology
पर्यावरण अध्ययन I :
सामाजिक विज्ञान – विषयवस्तु-सह-शिक्षण विधि
Paper IX
Time : 3 Hours ] [ Full Marks : 60
समय : 3 घंटे ] [ पूर्णांक : 60
Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें ।
All questions are of equal value.
सभी प्रश्नों के मान बराबर हैं।
Answer any five questions.
किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दें।
Answer two questions from Part-A and three questions from Part-B.
परीक्षार्थी खण्ड-क से दो और खण्ड-ख से तीन प्रश्नों के उत्तर दें ।
Part - A
खण्ड - क
1. Discuss the aims of social science teaching.
सामाजिक विज्ञान शिक्षण के उद्देश्यों का वर्णन करें।
2. Discuss the discussion method of teaching social studies along with its merits and demerits.
सामाजिक अध्ययन शिक्षण की वाद-विवाद विधि का वर्णन उसके गुण-दोषों के साथ कीजिए।
3. What do you mean by audio-visual aids? Describe any four teaching aids used in teaching of social science. https://www.jharkhandboard.com
श्रव्य-दृश्य सामग्री से आप क्या समझते हैं ? सामाजिक विज्ञान शिक्षण में प्रयुक्त होने वाली किन्हीं चार शिक्षण सामग्रियों का वर्णन करें।
4. Prepare a lesson plan for class-V students of geography subject.
वर्ग-V के छात्रों के लिए भूगोल विषय की एक पाठ योजना तैयार करें।
Part - B खण्ड - ख
5. What are the causes of volcanoes? How many types of volcanoes are there? Explain.
ज्वालामुखी के क्या कारण हैं ? ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ? व्याख्या करें।
6. Describe the characteristics of the Constitution of India.
भारतीय संविधान की विशेषताओं का वर्णन करें।
7. Explain the causes of population acceleration. Point out effective solution of these problems.
जनसंख्या वृद्धि के कारणों की व्याख्या करें। इस समस्या के समाधान को स्पष्ट करें।
8. Discuss the health problems of India. Give some suggestions to solve these problems.
भारत की स्वास्थ्य संबंधी समस्या की विवेचना करें। इस समस्या के समाधान हेतु कुछ सुझाव दें।